छोटी सी मूंग के हैं बड़े फायदे, ट्राइ करें ये 5 तरह की रेसिपीज़

By Anushka Yadav

Nov 15, 2023

Image Credit: Tarla Dalal

हरी मूंग यानी ग्रीन ग्राम दिखने में तो ज़रा सी होती है पर इसमें सेहत का ख़ज़ाना होता है. इसे कई रूपों में इस्तेमाल किया जाता है- साबुत मूंग, हरी मूंग दाल, धुली मूंग दाल, आदि. इन सभी को आप अलग अलग तरह की डिशेज़ बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

Image Credit: The Statesman

मूंग दाल हाँडवो 

हाँडवो एक गुजराती डिश है जो दालों से बनती है. इसमें कद्दूकस की गई लौकी का भी इस्तेमाल होता है. इसे स्नैक के रूप में सर्व या कैरी किया जा सकता है.

Image Credit: Tarla Dalal

अंकुरित मूंग चाट

अंकुरित मूंग सेहत के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होती है. सुबह के नाश्ते के लिए ये काफ़ी अच्छा विकल्प है. अंकुरित मूंग की चाट बनाई जा सकती है.

Image Credit: My Tasty Curry

मिसल

पाव भाजी तो ज़्यादातर लोगों ने खाया है. इसी से मिलती जुलती एक डिश है मिसल पाव. इसमें भाजी की जगह मिसल होती है. मिसल में फरसान नमकीन और स्प्राउट्स यानी अंकुरित मूंग मिलाई जाती है.

Image Credit: My Food Story

दाल

मूंग की दाल दो तरह की होती है- धुली मूंग और साबुत मूंग. धुली मूंग की बजाय साबुत मूंग में अधिक पोषक तत्व होते हैं. इसकी दाल बनाना एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

मूंग दाल हलवा

मूंग दाल हलवा धुली मूंग की दाल से बनाया जाता है. मीठे में बनने वाले सबसे फेमस पकवानों में से एक मूंग दाल का हलवा बड़े चाव से खाया जाता है.

Image Credit: Tarla Dalal