जानें भारत में बनने वाली खीर के ये 5 प्रकार और इनके नाम

By Anushka Yadav

Nov 11, 2023

Image Credit: Spice Up The Curry 

समूचे भारत में अलग अलग प्रकार की खीर बनती है जिसे अलग अलग नामों से जाना जाता है. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ 5 प्रकारों के नाम-

चावल की खीर

चावल की खीर सबसे ज़्यादा व्यापक रूप से बनती है. इसे अलग अलग जगह पर अलग अलग नामों से जाना जाता है.

Image Credit: Onewholesomemeal 

पायसम

पायसम चावल, मूंग या रवा से बनता है. यह सुपाच्य होता है. यह पारंपरिक रूप से दक्षिण भारत, विशेषकर केरल और तमिलनाडु राज्य में बनता है.

Image Credit: Tarla Dalal

फिरनी

फिरनी चावल को धोने और सुखाने के बाद पीस कर बनाया जाता है. इसमें फ्लेवर के लिए गुलाब जल या केवड़ा जल मिलाया जाता है.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

साबूदाना खीर

साबूदाना की खीर अक्सर व्रत में खाई जाती है. इसे सागो पाम नामक पेड़ के तने के गूदे से या फिर टेपियोका की जड़ के गूदे के इस्तेमाल से बनाया जाता है. मूल रूप से ये अफ्रीका में मिलता है.

Image Credit: Puvi

सेवई

सेवई कई त्यौहार के मौकों पर बनाई जाती है. इसे गेंहू को बारीक पीस कर तैयार किया जाता है.

Image Credit: Better Butter