Rajma Recipes: राजमा की मदद से बनाइये ये 5 लज़ीज़ पकवान

By Anushka Yadav

Jan 03, 2024

राजमा, जिसे कई जगहों पर लाल राजमा, के नाम से भी जाना जाता है, एक दाल की किस्म है जो आमतौर से कई भारतीय व्यंजनों में उपयोग होती है. यह भारतीय रसोईयों में प्रिय है और विभिन्न स्वादों के साथ परोसा जाता है. आईए जानते है इससे बनने वाली कुछ रेसिपीज़ के बारे में-

Image Credit: Pixabay

दाल मक्खनी

दाल मक्खनी या मखनी बनाने में राजमा का इस्तेमाल होता है. ये एक मशहूर डिश है जो अक्सर दावतों में परोसी जाती है. 

Image Credit: Rainbow Plant Life

राजमा रैप

स्नैक्स या स्टार्टर्स में राजमा का इस्तेमाल करना हो तो राजमा रैप बेस्ट रेसिपी है. ये स्वाद और पोषण से भरपूर होती है.

Image Credit: Archana's Kitchen

टाकोस

टाकोस एक मेक्सिकन डिश है जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इसमें फिलिंग के रूप में राजमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पंजाबी राजमा मसाला

पंजाबी स्टाइल राजमा मसाला एक यूनीक डिश है जो अन्य प्रदेशों में भी फेमस हो रही है. इसका चटपटा स्वाद इसकी पहचान है.

Image Credit: Cook With Manali

बल्ड सर्कुलेशन

अगर आप शाकाहारी हैं तो राजमा से बनने वाले कबाब ट्राई कर सकते हैं. इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.

Image Credit: Sinfullly Spicy