कद्दू की मदद से बनाएँ ये 5 स्वादिष्ट और मज़ेदार डिशेज़

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

कद्दू जिसे काशीफल भी कहते हैं, एक वार्षिक बेल पर उगने वाली सब्ज़ी है जिसके कच्चे रूप की तरकारी बनती है और पके हुए कद्दू से मीठे पकवान बनाए जाते हैं. ऐसी ही कुछ रेसिपीज़ के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Cookpad.com

पैनकेक

कद्दू के पैनकेक एक दिलचस्प और नई रेसिपी है. स्वाद में भी ये उतनी ही बढ़िया है. इसे पके हुए कद्दू की मदद से बना सकते हैं.

Image Credit: Plated Cravings

हलवा

मोटा अनाज जैसे बाजरा, रागी, ज्वार आदि का सेवन सर्दियों में करना काफ़ी फायदेमंद रहता है. इनकी तासीर गर्म होती है जिससे शरीर को गर्मी मिलती है. 

Image Credit: Two Brothers Organic Farm

सांभर

सांभर में कद्दू मिलाने से न सिर्फ़ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है बल्कि पोषक तत्व भी बढ़ जाते हैं.

Image Credit: Yummy Tummy Arthi

सूप

कद्दू का सूप भी एक अच्छा विकल्प है. सर्दियों के मौसम में वैसे भी सूप पीना फायदेमंद होता है. कद्दू से इसमें पोषक तत्व भी मिलेंगे.

Image Credit: Cooking Classy

पराठा

कद्दू के पराठे एक नई डिश है जो एक बार ज़रूर ट्राइ करनी चाहिए. कद्दू को उबाल कर आटे में मैश करके गूँथ लें. फिर इसके पराठे बनाएँ.

Image Credit: nams corner