By Anushka Yadav
Dec 22, 2023
Image Credit: iStock
क्रिसमस का मौका हो और मीठे में चॉकलेटी इ=डिशेज़ न बनें ऐसा हो ही नहीं सकता. क्रिसमस पर मीठे में पारंपरिक रूप से केक तो बनता ही है, लेकिन इसके साथ ही और भी कई चीज़ें बना सकते हैं. इनमें से कुछ हैं-
Image Credit: iStock
चॉकलेट फज या चॉको फज एक बेहद आसान रेसिपी है जो स्वाद में बेमिसाल है. इसे ईजी क्रिसमस स्नैक्स में भी शामिल किया जा सकता है.
क्रिसमस पर तरह तरह के केक तो बनते ही हैं. इस बार चॉकलेट वॉल्नट केक ज़रूर ट्राई करें. इसमें कोको पाउडर के साथ साथ वॉल्नट यानी अखरोट का भी इस्तेमाल होता है.
हॉट चॉकलेट एक विन्टर ड्रिंक है. इसमें सिनमन यानि दालचीनी का भी प्रयोग किया जाता है इसलिए ये हेल्दी भी है.
Image Credit: iStock
क्रिसमस पर पारंपरिक रूप से डोनट्स बनते हैं. इस पर चॉकलेट सिरप के इस्तेमाल से चॉकलेट का फ्लेवर दिया जा सकता है.
चॉकलेट ट्रफल काफ़ी लज़ीज़ डिश है जो मन खुश कर देती है. त्योहार के मौके पर इसे बनाया जा सकता है.