छोटी सी मूंगफली में है सेहत का बड़ा ख़ज़ाना, जानिए ये 5 फ़ायदे

By Anushka Yadav

Nov 15, 2023

Image Credit: Delish

दिखने में छोटी सी मूंगफली के कई फायदे होते हैं. खास तौर से सर्दियों के मौसम में इनका सेवन करने से काफ़ी लाभ मिलता है. आईए जानते हैं ऐसी ही कुछ स्वास्थप्रद खूबियाँ-

Image Credit: Nuts Pick

पाचन

मूंगफली में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे पाचन तेज़ होता है. पाचन ठीक रहने के कारण खानपान का पोषण ठीक से मिलता है.

Image Credit: Medical News Today

ऐसिडिटी से निजात

पानी में भिगोई हुई मूंगफली सुबह सुबह खाने से पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. ऐसिडिटी और गैस जैसी समस्याओं से निजात मिलती है.

Image Credit: Nutty Yogi

शरीर को गर्माहट

मूंगफली की तासीर गर्म होती है. इसका सेवन करने से शरीर गर्म रहता है और सर्दी खाँसी भी दूर रहती है.

Image Credit: Sweet Simple Vegan

आँखों की रोशनी

मूंगफली में मौजूद पोषक तत्व आँखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन्स  न सिर्फ़ आँखों की रोशनी तेज़ करते हैं बल्कि माँसपेशियों को मज़बूती प्रदान करते हैं.

Image Credit: Vintage Farmers

त्वचा के लिए फायदेमंद

पाचन बेहतर होने के कारण मूंगफली के सेवन से त्वचा को भी फायदा मिलता है. शरीर के टॉक्सिन्स बाहर होने से चेहरे पर निखार आता है.

Image Credit: Healthy Master