By Anushka Yadav
Nov 12, 2023
Image Credit: Tarla Dalal
दिखने में छोटी सी कलौंजी होती बड़े काम की है. इसे काफ़ी कम मात्रा में इस्तेमाल करने पर ही बड़े फायदे होते हैं. आईए जानते हैं इसके ऐसे ही कुछ फायदे और उपयोग-
Image Credit: चेतना मंच
कलौंजी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरीअल गुण होते हैं. त्वचा के लिए ये लाभकारी गुण है. इसे भून कर और पीस कर गुनगुने पानी के साथ पी सकते हैं.
Image Credit: StyleCraze
कलौंजी फैट कम करने में उपयोगी है. इसकी मदद से वज़न कम करने में आसानी होगी. अपने रेगुलर खानपान में कलौंजी को मसाले की तरह शामिल करें.
Image Credit: myUpchar
अपच की समस्या होने पर कलौंजी का इस्तेमाल करें. इससे आपको आराम मिलेगा. दूध के साथ एक चौथाई चम्मच कलौंजी पाउडर का सेवन करें.
Image Credit: Breathe Well-Being
कलौंजी के पाउडर से खाँसी में राहत मिलती है. इसे शहद के साथ ले सकते हैं. इसके अलावा कफ और सरदर्द जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी.
Image Credit: Healthkart
कलौंजी में सूजन कम करने के गुण होते हैं. पीरीअड क्रैम्प और उस दौरान होने वाली सूजन में भी आराम मिलता है.
Image Credit: Eva Elijas/Pexels