Dried Dates Benefits: ज़रूर जानें छुहारा के सेवन के ये 5 फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

By Anushka Yadav

Dec 30, 2023

छुहारे खजूर को सुखा कर बनाए जाते हैं. इनमें कई स्वास्थ्यवर्धक गुण होते हैं. इनका इस्तेमाल भारत के पारंपरिक मिष्ठान में किया जाता है. इसे खाने के और भी कई तरीके और फ़ायदे हैं. जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: StyleCraze

पोषक तत्व

छुहारे कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं क्योंकि ये सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं. सर्दियों में इनका सेवन ज़रूर करें. 

Image Credit: SiriMart

पेट के लिए

छुहारे के सेवन से पाचन तंत्र मज़बूत होता है. पेट की सफाई और आंतों के स्वास्थ्य के लिए ये फल काफ़ी फायदेमंद है.

Image Credit: Bon Appetit

आयरन

छुहारों में आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसके लड्डू बना कर लंबे समय तक स्टोर करें और रोज़ाना एक लड्डू का सेवन करें.

Image Credit: Unsplash

संक्रमण से बचाव

एंटीमाइक्रोबियल गुण से भरपूर छुहारे के कई फ़ायदे हैं. यह गुण न केवल संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है बल्कि उन्हें दोबारा पनपने से भी रोक सकता है. 

Image Credit: Quick Pantry

दिल के लिए

इसमें एंटीऑक्सिडेंट, हाइपोलिपिडेमिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एपोप्टोटिक प्रभाव पाए जाते हैं, जो मायोकार्डियल डैमेज यानी दिल के दौरे को रोकने में मददगार हाे सकते हैं.

Image Credit: JioMart