The,Big,Custardapple

Custard Apple: सीताफल के ये 5 फायदे जानें और इस मौसम इसका सेवन ज़रूर करें

By Anushka Yadav

Oct 31, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
sita phalllllllllllllllll
Logo_96X96_transparent (1)

सीताफल यानी शरीफा को अंग्रेज़ी में कस्टर्ड एप्पल कहते हैं. सर्दी का मौसम आते ही यह बाज़ार में नज़र आने लगा है. स्वाद में बेजोड़ सीताफल का छठ पूजा के त्योहार में काफ़ी महत्व है. आइए जानते हैं इसके ये 5 फ़ायदे-

Fresh developing custard apple from a garden.
Logo_96X96_transparent (1)

डीटॉक्स करने में सहायक

सीताफल में शरीर के विषाक्त तत्व बाहर करने के गुण मौजूद हैं. सर्दियों में जहाँ पसीना कम आने से डीटॉक्स होना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में सीताफल का सेवन काफ़ी फायदेमंद है.

custard apple

नज़र बढ़ाने में मददगार

शरीफ़ा में आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हैं. अगर आपका स्क्रीन टाइम अधिक है तो इस फल को डाइट में ज़रूर शामिल करें.

पेट की दिक्कतों से निजात

शरीफ़ा में मौजूद फाइबर पेट से संबंधित बीमारियों से लड़ने में भी सहायक है. कब्ज़, गैस, आदि दूर करने में यह कारगर है.

हड्डियों को मज़बूती

सीताफल में मौजूद मैगनीशीयम हड्डियों की मज़बूती के लिए लाभकारी है. इसके सेवन से गठिया जैसी बीमारी होने वाले दर्द से आराम भी मिलता है.

custard apple

थकान को करे दूर

सीताफल में मौजूद पोटेशियम शारीरिक थकान को दूर करने में सहायक है. इसके सेवन से क्विक एनर्जी मिलती है इसलिए आप इसे क्विक फ्रूट स्नैक के रूप में खा सकते हैं.