By Anushka Yadav
Dec 12, 2023
Image Credit: Feel Good Foodie
सर्दियों में नए आलू बाज़ार में मिलने लगते हैं. नए आलूओं के साथ साथ छोटे आलू भी आने लगते हैं. इनसे काफ़ी सारी डिशेज़ बनाई जा सकती हैं. आइए जानते हैं इनसे बनने वाली कुछ डिशेज़ के नाम-
Image Credit: TheFarmKart
छोटे आलूओं को मैश करके उसमें धनिया पत्तियां, जीरा, अदरक और हरा मिर्च कद्दूकस करके मिलाएं. इसमें बेसन डालें और चपली की आकृति बनाएं. फिर इसे गरम तेल में शैलो फ्राई करें.
Image Credit: Pixabay
छोटे आलुओं को उबाल कर उन्हें काट लें. इसमें टमाटर, प्याज, हरा धनिया, चटनी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, और लेमन जूस मिलाकर तत्पर स्वाद का आलू चाट बना सकते हैं.
Image Credit: Vikalinka
बरूले सर्दियों के फेमस स्ट्रीट फूड हैं. उत्तर प्रदेश के शहर अलीगढ़ में ये खास प्रसिद्ध हैं. हरी चटनी के साथ इनका स्वाद दोगुना हो जाता है.
Image Credit: Restro Recipe
ग्रिल्ड पटैटो बनाने के लिए छोटे आकार के आलू सबसे बढ़िया होते हैं. इनपर सीज़निंग के साथ स्वाद दोगुना किया जा सकता है.
Image Credit: My Heart Beets
यूँ तो दम आलू किसी भी आकार के आलूओं के आकार से बन सकते हैं. लेकिन पारंपरिक रूप से ये छोटे आलूओं से बनाए जाते हैं.
Image Credit: Tiffin and Tea